Haryana Jungle Safari: हरियाणा में जल्द शुरू होगा जंगल सफारी बनाने का काम, सामने आया ये बड़ा अपडेट

Haryana Jungle Safari: हरियाणा में अरावली पहाड़ी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाई जाएगी। इसको लेकर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की है। इस उन्होंने दोनों केंद्रीय मंत्रियों से प्रोजेक्ट को लेकर विस्तृत चर्चा की है।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि पहले चरण में 2500 एकड़ में परियोजना का विकास किया जाएगा। पहले चरण का कार्य जल्द ही शुरू होगा। यह प्रोजेक्ट हरित पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीवों के संरक्षण में भी एक अहम भूमिका निभाएगा। दोनों मंत्रियों ने परियोजना विकसित कराने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है
बता दें कि हरियाणा की सैनी गुरुग्राम और नूंह जिले में आने वाले अरावली पहाड़ी क्षेत्र की 10 हजार एकड़ भूमि पर जंगल सफारी विकसित करने की प्लानिंग कर रही है। दावा किया है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी होगी। इसके लिए जमीन चिन्हित करने का काम काफी पहले पूरा हो चुका है। डीपीआर बनाने का काम तेजी से जारी है।