हरियाणा में महिला सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, थाने में ही 60 हजार रुपये लेते पकड़ा

 
हरियाणा में महिला सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, थाने में ही 60 हजार रुपये लेते पकड़ा
हरियाणा के सोनीपत में एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए महिला सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। महिला सब इंस्पेक्टर मंजू ने रेप केस मेंं FIR रद्द करने की एवज में युवक से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद युवक ने एसीबी को इसकी शिकायत दी थी। युवक ने इसकी शिकायत ACB को दी। SI मंजू ने शनिवार को शिकायतकर्ता को पैसे लेकर सिविल लाइन थाने में बुलाया। जैसे ही उसने पैसे SI मंजू को दिए तो ACB की टीम ने मंजू को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 60 हजार रुपए बरामद हुए हैं। ACB टीम मंजू से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सचिव ने बताया कि जुआ गांव के रहने वाले नरेश ने रोहतक में धारा 376 के तहत माहरा गांव के अंकित पर रेप की जीरो FIR दर्ज कराई थी। यह ट्रांसफर होकर सोनीपत के सिविल लाइन थाने पहुंची थी।मामले की जांच सब इंस्पेक्टर मंजू ने की। तब सामने आया कि ये पूरा मामला झूठा था। एसीबी रोहतक की टीम ने आज दिनंाक 28.6.2025 को आरोपिया महिला पुलिस उप निरीक्षक मंजू देवी, तफतीशी अधिकारी, थाना सिविल लाईन, सोनीपत को शिकायतकर्ता से 60,000/-रू.(साठ हजार रू.) नकद बतौर रिश्वत राशि लेते थाना सिविल लाईन, सोनीपत से रंगे हाथों गिरफतार किया गया है तथा आरोपिया के विरूद्व अभियोग संख्या 20 दिनंाक 28.6.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी, रोहतक को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह वर्ष 2023 में गजराज हस्तपाल, गोहाना में नौकरी करता था। उसके साथ नरेश पत्नी मंजीत भी नौकरी करती थी। उनका आपस में पैसे का लेन-देन था। उसके द्वारा नरेश उपरोक्त को 6 लाख रू. उधार दिये तथा बाद में नरेश उपरोक्त द्वारा उसके पैसे वापिस करने से मना कर दिया गया तथा उसके विरूद्व मुकद्मा न. 169 दिनांक 21.6.2025 धारा 115, 351(2), 64(1) भारतीय न्याय संहित, 2023 (चोट पंहुचाना, अपराधिक धमकी देना व बलात्कार ) थाना सिविल लाईन रोहतक मंें दर्ज करवा दिया। इस अभियोग की तफतीश पुलिस उप निरीक्षक मंजू देवी उपरोक्त द्वारा की जा रही है। उसके विरूद्व दर्ज मुकदमा को कैंसल करने की एवज में आरोपिया महिला पुलिस उप निरीक्षक मंजू देवी तफतीशी अधिकारी, थाना सिविल लाईन, सोनीपत द्वारा उससे 60,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत की मांग की गई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी रोहतक द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपिया महिला उप निरीक्षक मंजू देवी उपरोक्त को शिकायतकर्ता से 60,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफतार किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई तथा इस कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि जमीनी रंजिश के तहत अंकित पर मामला दर्ज कराया गया था। रेप का केस कैंसिल होना था। SI मंजू ने थाना प्रभारी को बताए बिना फायदा उठाने के लिए अंकित से संपर्क किया। मंजू ने अंकित से कहा कि इस मुकदमे से तेरा नाम निकल जाएगा और FIR कैंसिल हो जाएगी, लेकिन इसके बदले में एक लाख रुपए देने होंगे। उन्होंने बताया कि SI के दबाव में आकर युवक ने 40 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद मंजू 60 हजार रुपए और मांगने लगी। परेशान होकर युवक ने रोहतक ACB को शिकायत दी। ACB की टीम ने जाल बिछाकर मंजू को सिविल लाइन थाने में ही 60 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ लिया। कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।