क्या दोबारा खुलेगा Haryana CET 2025 रजिस्ट्रेशन पोर्टल? HC में सुनवाई आज

 
क्या दोबारा खुलेगा Haryana CET 2025 रजिस्ट्रेशन पोर्टल? HC में सुनवाई आज
Haryana CET 2025: हरियाणा CET 2025 आवेदन दोबारा से चालू करने वाली याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकार्ट में आज सुनवाई होगी। जस्टिस विनोद एस भारद्वाज की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। दायर याचिका में 6 अभ्यर्थियों ने ग्रुप-सी की CET आवेदन के लिए पोर्टल फिर से खोलने और रजिस्ट्रेशन में कमियों को सुधारने के लिए समय देने की मांग की है। साथ ही परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराने की मांग भी की है।

13 लाख से ज्यादा युवाओं ने किया आवेदन

आपको बता दें कि HC में याचिका शीतल, निशा, राखी, नैसी, सुषमा और तन्नु ने दायर की है। बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने यह एग्जाम जुलाई में कराने की तैयारी की है। इसके लिए 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। यदि हाईकोर्ट इन याचिकाओं को सुनवाई करते हुए कोई फैसला लेता है तो एग्जाम में देरी हो सकती है।

नहीं खुलेगा पोर्टल : CM

CET 2025 एग्जाम के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन पोर्टल नहीं खुलेगा। CM नायब सिंह सैनी ने पांच दिन पहले ही कैबिनेट मीटिंग के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में ये संकेत दे चुके हैं। CM ने कहा है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में CET के रजिस्ट्रेशन में यदि अभ्यर्थियों को रिजर्व कैटेगरी का सर्टिफिकेट जमा करने में दिक्कत आई है, तो वे उम्मीदवार एग्जाम के बाद भी इसे जमा कर सकेंगे।