Weather : हरियाणा में मौसम विभाग का हाई अलर्ट, इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश; यहां देखें ताजा रिपोर्ट

 
Meteorological department issued high alert in Haryana

Weather : हरियाणा में छाए बादलों ने लगातार डर का माहौल बनाया हुआ है। आज सुबह से ही कई जिलों में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। जिस कारण सड़कें जलमग्न हो गई है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। IMD के अनुसार कई जिलों में आज शाम तक भारी बारिश की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार इद्री, थानेसर, निलोखेरि, राडार, जगाधरी, छछरौली, शाहाबाद, मे मेघगजेन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाए (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं नंगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, रेवाड़ी, घरौंडा, करनाल, इंद्री, थानेसर, कैथल, निलोखेरि, राडौर, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकुला, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, में हलकी बारिश की संभावना है। नीचे ग्राफ में देखिए पूरी जानकारी... 

Meteorological department issued high alert in Haryana

Meteorological department issued high alert in Haryana