Vande Bharat Sleeper Express: राजधानी चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश में पहुंचना होगा बेहद आसान, जल्द पटरी पर दौड़ेगी वंदेभारत स्लीपर एक्सप्रेस

Vande Bharat Sleeper Express: वंदेभारत स्लीपर एक्सप्रेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की मानें, तो चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस भी तैयार हो चुकी है, जिसके चलते अब देशभर में अलग-अलग जोन में इसे पटरी पर उतारने की प्लानिंग की जा रही है। जिसके चलते उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के पास भी एक वंदे भारत एक्सप्रेस आ गई है। जिसे चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के इज्जत नगर तक रवाना करने का प्लानिंग की जा रही है। इसके अलावा गोरखपुर से आगरा और लखनऊ से जयपुर और वाराणसी से जबलपुर तक भी वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ाने का प्रस्ताव रखा है।
खबरों की मानें, तो राजधानी चंडीगढ़ से इज्जत नगर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट लगभग फाइनल हो गया है। चंडीगढ़ से यह ट्रेन दौड़ेगी, जिसका ठहराव अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, कठगढ़, काशीपुर, लालकुआं होगा और इसके बाद यह ट्रेन इज्जत नगर तक जाएगी।
-जयपुर से लखनऊ के बीच भी वंदे भारत चलेगी। जयपुर से बांदीकुई, भरतपुर, आगरा, टुंडला, कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ पहुंचेगी।
-गोरखपुर से आगरा तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव बाराबांकी, मल्होर, ऐशबाग, मानकनगर, कानपुर सेंट्रल होते हुए आगरा पहुंचेगी।
- वंदेभारत स्लीपर एक्सप्रेस वाराणसी से जबलपुर भी दौड़ेगी, जो प्रयागराज से मानिकपुर और फिर जबलपुर पहुंचेगी।