UP News: शादी के तीन साल बाद नहीं हुआ बच्चा तो पत्नी को तांत्रिक के पास छोड़ आया पति और फिर...

 
After three years of marriage, there was no child, so the husband left his wife with a tantrik and then...
UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नारखी में शादी के तीन साल बाद भी बच्चा न होने पर एक युवक अपनी पत्नी को झाड़-फूंक कराने के लिए ले गया। यहां तांत्रिक ने बहाने से महिला को खेत में लेकर जाकर उसके साथ रेप किया। जिसके बाद महिला ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला गांव मुनियाखेड़ा का है। यहां हाथरस की रहने वाली एक युवती (22) की शादी तीन साल पहले हुई थी। उसे तीन साल में कोई बच्चा नहीं हुआ। उसने इस बारे में अपनी ननद से बात की तो नंदर ने कहा कि तुम नारखी के गांव मुनियाखेड़ा में चली जाओ। यहां भगत चंद्रपाल सिंह है। वह झाड़-फूंक करता है। जिसके चलते महिला पांच जुलाई को झाड़-फूंक करने के लिए पहुंची। आरोपी चंद्रपाल ने झाड़-फूक कर उसे वापस भेज दिया और दोबारा 12 जुलाई को आने के लिए कहा। 

मंदिर के बाहर बैठा रहा पति

इसके बाद महिला शनिवार को अपनी पति और ननद के साथ फिर भगत से मिलने गांव मुनियाखेड़ा में एक मंदिर पर पहुंची। भगत ने खेत में लड्डू गड़वाने और नींबू कटवाने के लिए कहा। पीड़िता का आरोप है कि भगत ने ननद को कुछ सामान लाने के लिए भेज दिया था और उसका पति मंदिर के बाहर मौजूद था। इसके बाद भगत ने महिला को लड्डू गड़वाने और नींबू कटवाने के बहाने मंदिर से करीब 400 मीटर दूर एक खेत में से गया और उसके साथ रेप किया।

ननद को हो गया था बच्चा

खबरों की मानें, तो करीब डेढ़ घंटे बाद लौटने पर महिला ने अपने पति और ननद को आपबीती बताई। पीड़िता ने बताया कि करीब 6 साल पहले उसकी ननद ने भी भगत से झाड़-फूंक कराया था। इसके बाद उसे बच्चा हो गया था। इसलिए वह भगत पर विश्वास करने लगी थी और इसी विश्वास का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। 
 
क्या बोली पुलिस 

पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।