Ujjwal Drishti Yojana: हरियाणा में आज से शुरू हुई ये बड़ी योजना, जानें क्या है यह स्कीम और किसे मिलेगा फायदा?

 
Ujjwal Drishti Yojana starts in Haryana from today
Ujjwal Drishti Yojana: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, आंखों की सेहत सुधारने और अंधत्व की रोकथाम दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जिसके चलते आज से उज्जवल दृष्टि योजना की शुरुआत हो गई है। हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य लोगों को मुफ्त चश्मे उपलब्ध कराना है।

जानकारी के मुताबिक, उज्जवल दृष्टि योजना एक राज्यव्यापी अभियान है। जिसके तहत स्कूली बच्चों को फ्री में चश्मे उपलब्ध कराना है और 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की निकट दृष्टि सुधार प्रदान कराना है। इस अभियान के अंतर्गत 1 लाख 4 हजार से ज्यादा चश्मों का एक साथ बांटे गए है, जो कि राज्य के 22 जिला अस्पतालों, 50 उपमंडलीय अस्पतालों और 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से दिए गए है। यह देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा और अनूठा अभियान है।

 

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दी जानकारी 


स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि आज हॉल नंबर 1 के गुरु जम्मेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार में उज्जवल दृष्टि हरियाणा राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को मुफ्त चश्मे बांटे गए l