Haryana: हरियाणा की मिलेनियम सिटी में बढ़ा लग्जरी हाउसिंग का ट्रेंड, लॉन्च होते ही बिक रहे इतने महंगे फ्लैट्स
Jun 18, 2025, 11:53 IST

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में मिलेनियम सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम अब अफोर्डेबल हाउसिंग से हटकर लग्जरी लाइफस्टाइल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, यहां एक भी अफोर्डेबल सोसाइटी बीते तीन सालों में लॉन्च नहीं हुई, जबकि दर्जनों अल्ट्रा लग्जरी और लग्जरी प्रोजेक्ट्स मार्केट में उतारे गए हैं। Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में ट्रम्प टावर और द डहेलियास के बाद DLF का नया प्रोजेक्ट ‘प्रीवाना नार्थ’ (सेक्टर 76-77, साउथ पेरिफेरल रोड) लॉन्च होते ही रिकॉर्ड बना गया। इसके सारे फ्लैट महज कुछ घंटों में 11 हजार करोड़ रुपए में बिक गए। Haryana News