हरियाणा में आज से बंद हुआ निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज, IMA ने जारी किया लेटर

 
 Treatment under Ayushman Yojana stopped in Haryana!

हरियाणा में गरीब, जरूरतमंद मरीजों को राहत देने वाली आयुष्मान भारत योजना फिलहाल संकट में नजर आ रही है। इस योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को अब प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों से सेवा नहीं मिल पाएगी। यह फैसला भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) हरियाणा की ओर से बुधवार रात वर्चुअल मीटिंग में लिया गया है। 

जानकाीर के मुताबिक, प्रदेश के प्रमुख प्राइवेट अस्पतालों ने बुधवार रात 12 बजे के बाद से आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है। IMA ने राज्य सरकार से मांग की है कि सभी लंबित भुगतानों को निपटाया जाए। योजना को चलाने को पारदर्शी नीति बनाई जाए, जिससे सेवाएं बहाल की जा सकें।

खबरों की मानें, तो प्रदेशभर में निजी अस्पतालों का बकाया 490 करोड़ से ज्यादा हो चुका है, जबकि सरकार ने हाल ही में 245 करोड़ की राशि जारी की है। 

The Haryana unit of the Indian Medical Association (IMA) said all the contracted hospitals have unanimously decided to suspend AYUSH services from tonight over the issue of pending reimbursement to the hospitals listed under the scheme