Haryana News: हरियाणा में इस टोल प्लाजा पर 10 दिन तक फ्री रहेगा सफर, जाने वजह?

 
Travel will be free for 10 days at this toll plaza in Haryana

Haryana News: हरियाणा का हिसार-सिरसा नेशनल हाइवे नंबर 9 पर बने लांधड़ी-चिकनवास टोल प्लाजा अगले 10 दिनों तक वाहन चालकों के लिए फ्री रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां सोमवार शाम एक ट्राले की टक्कर से आग लग गई थी और इस आग ने टोल के पूरे सिस्टम को पूरी तरीके से नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि टोल में रखे स्कैनर, सीसीटीवी, सेंसर और चिप सिस्टम जलकर गए है। जिसके चलते टोल का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम ने मंगलवार को मौके का मुआयना किया और करीब 1.70 करोड़ रुपये के नुकसान बताया जा है। वहीं NHAI की टीम ने मैनेजर सुनील सुथार के नेतृत्व में घटना की जांच की और केंद्रीय सड़क मंत्रालय को मामले की जानकारी दी।

10 हजार वाहन चालकों को होगा फायदा

खबरो की मानें, तो टोल कंपनी के मैनेजर कमल उर्फ बंटी का कहना है कि इस पूरे सिस्टम को फिर से दुरुस्त करने में करीब 10 दिन का समय लगेगा। तब तक टोल प्लाजा से वाहनों पर आना-जाना फ्री रहेगा। उन्होंने बताया कि यहां से करीब रोजाना 10 हजार वाहन गुजरते हैं, जिससे टोल कंपनी को रोजाना 16 लाख रुपये का राजस्व मिलता है। हालांकि, आग की घटना के बाद सोमवार शाम से ही वाहनों को बिना शुल्क के ही गुजरने की परमिशन दी जा रही है। टोल कंपनी अब नए सिरे से सिस्टम लगाएगी। जिसके बाद वाहन चालकों ने टोल वसूला जाएगा।