Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से KGP तक जाम फ्री होगा सफर, जानें बल्लभगढ़-मोहना रोड पर कितना हुआ काम

 
Travel from Delhi-Mumbai Expressway to KGP will be jam free
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड को केजीपी एक्सप्रेसवे (KGP Expressway) से कनेक्ट करने वाली बल्लभगढ़-मोहना रोड पर सफर अब आसान होने वाला है। खबरों की मानें, तो सड़क को फोरलेन बनाने का काम लगभग पूरा होने वाला है। अब गांव अटाली के कुछ हिस्से में काम होना बाकी रह गया है, जिसे वहां पर अवैध कब्जे हटाने के बाद करना शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद इस सड़क पर वाहन चालकों को जाम से काफी राहत मिल सकेगी। 

जानकारी के मुताबिक, बल्लभगढ़-मोहना रोड दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड को KGP एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करता है।  KGP एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद से ही इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है। यह रोड दो लेन था और भारी वाहन ज्यादा संख्या होने की वजह से लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। जाम की समस्या से निपटने के लिए (हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन) ने नवंबर 2022 में सड़क को फोरलेन करने का काम शुरू कर दिया है। 

चंदावली में छोटी नहर पर बना नया पुल
 

खबरों की मानें, तो गांव चंदावली से शुरू होकर मौजपुर में KJP एक्सप्रेसवे तक सड़क की लंबाई करीब 12 KM है। इस हिस्से में अधिकतर काम पूरा हो गया है। चंदावली में छोटी नहर पर एक नया पुल बना दिया गया है और वहां से दयालपुर गांव तक एक फोरलेन सड़क बन गई है। गांव दयालपुर के दोनों ओर दो कैरेज-वे भी बना दिए गए हैं। इसके अलावा गांव दयालपुर से अटाली तक सड़क को फोरलेन किया जा चुका है और अटाली से आगे केजीपी तक भी सड़क बन गई है। 

गांव अटाली में भी जल्द काम शुरू होगा
 

खबरों की मानें, तो हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के DGM सचिन कुमार ने बताया कि सड़क का अधिकतर काम पूरा हो गया है। गांव अटाली में भी जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।  रोड का निरीक्षण किया गया है और कोई कमी होने पर उसे तुरंत दूर किया जा रहा है।