Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार का बड़ा फैसला, तीन राज्यों को जोड़ने वाली सड़क बनाने के लिए दी मंजूरी

Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने नूंह से राजस्थान के तिजारा के लिए 45 किलोमीटर लंबी नई सड़क बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि पहले सड़क मार्ग का भौगोलिक सर्वे होगा, उसके बाद PWD कंसलटेंट एजेंसी की मदद से प्रोजेक्ट की DPR तैयार कराकर टेंडर प्रकिया शुरू करेगा।
45 किमी लंबी बनेगी सड़क
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच 45 किमी लंबी सड़क बनने से धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ व्यापार को बढ़ावा मिल सकेगा। अभी जो सड़क बनी है वह संकरी और लंबी है। नये मार्ग से 15 किमी की दूरी कम होगी, जिससे आने-जाने में भी कम समय लग सकेगा। वहीं प्रस्तावित सड़क को अरावली वन क्षेत्र के चार KM क्षेत्र से निकाला जाना है। इस सड़क की प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पौधा विहीन पहाड़ियों को तोड़कर नया मार्ग तैयार किया जाएगा।
साल 2019 में शुरू हुई थी योजना
खबरों की मानें, तो हरियाणा सरकार द्वारा नूंह के नगीना से राजस्थान के तिजारा को कनेक्ट करने के लिए अरावली में सड़क बनाने योजना साल 2019 में शुरू की थी। इस सड़क का निर्माण कार्य 10 करोड़ की लागत से शुरू हो गया था। हालांकि, कोरोना की वजह से काम को बीच में रोक दिया गया था। कोरोना के बाद फिर से सड़क बनाने का काम शुरू किया गया था। लेकिन, कंपनी ने अरावली की चट्टानों की तोड़ने की वजह बताकर बजट बढ़ाने की मांग की है। लेकिन, प्रदेश सरकार ने ज्यादा बजट देने से मना कर दिया था। अब इस योजना को फिर से मंजूरी मिल गई है।