Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में CET एग्जाम से पहले खुलेगा ये पोर्टल, तुरंत देनी पड़ेगी यह जानकारी

Haryana CTET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई का सीईटी का एग्जाम होना है। एग्जाम को लेकर हरियाणा सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग तैयारी में जुटा हुआ है। वहीं परिवहन निगम ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल, इस बार करीब 13 लाख युवाओं ने सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। ऐसे में परिवहन विभाग को काफी संख्या में बसों का इंतजाम करना होगा। वहीं परिवहन विभाग ने भी इस समस्या से निपटने के लिए बसों की बुकिंग के लिए पोर्टल खोलने का फैसला लिया है। जिसमें सीईटी के परीक्षार्थियों को पोर्टल के माध्यम से बताना होगा कि वह किस जिले से कहां पर जाना चाहते हैं। इससे परिवहन विभाग को पता चल सकेगा कि एग्जाम वाले दिन कितनी बसों का इंतजाम करना होगा। यह एग्जाम दो दिनों तक दो शिफ्टों में होगा।
फ्री में सफर कर सकेंगी छात्राएं
वहीं सीएम सैनी ने सीईटी का एग्जाम देने दूसरे जिलों में जाने वाली छात्राओं के लिए फ्री में सफर कराने का ऐलान किया है। छात्राएं अपना सीईटी का रोल नंबर दिखाकर हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी।