दिल्ली के इन इलाकों से खत्म होने वाला है जाम, 47 KM लंबा ट्रांजिट कॉरिडोर बनाने का प्लान, बनेंगे 8 पुल और अंडरपास!

राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, दिल्ली को जाम मुक्त बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 47 किलोमीटर के ट्रांजिट कॉरिडोर बनाने की प्लानिंग की है। इसके तहत दिल्ली के अलग-अलग हिस्से में आठ नए फ्लाईओवर या फिर अंडरपास बनाएं जाएंगे। इनसे इन इलाकों में यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को जाम से राहत मिल सकेगी।
खबरों की मानें, तो PWD के अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के लिए शहर के सबसे ज्यादा जाम वाले रास्तों को चिह्नित कर उसके अध्ययन के निर्देश दिए गए है। PWD ने अत्यधिक भीड़भाड़ वाली जिन सड़कों या स्थानों को चिह्नित किया है, उसमें सबसे व्यस्त दिल्ली का ITO चौराहा भी शामिल है। इसके अलावा देशबंधु गुप्ता रोड (पहाड़गंज), IGI एयपोर्ट के सामने NSG चौराहा, शादीपुर डिपो के पास फ्लाईओवर (पंचकुईयां रोड पर बना हुा है), नानकसर गुरुद्वारा T-पॉइंट से दिल्ली-यूपी की सीमा तक, शिवाजी मार्ग पर फ्लाईओवर, सुखी नहर के ऊपर रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर और नजफगढ़-फिरनी रोड पर एक फ्लाईओवर या एलिवेटेड रोड भी शामिल है।
अधिकारियों का कहना है कि इन कॉरिडोर और सड़कों के नेटवर्क का विस्तृत अध्ययन का एक आदेश भी गुरुवार को जारी हो गया है। इसके तहत इन सड़कों पर मौजूदा हालत क्या है और इन पर यातायात का दबाव कितना है। वहां फ्लाईओवर या अंडरपास में से किसकी जरूरत है। उसके बारे में पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। ITO, जो राजधानी दिल्ली के सबसे अधिक जाम वाले क्षेत्रों में गिना जाता है। वहां एक चार किलोमीटर लंबे हिस्से की स्पेशल स्टडी की जाएगी। इसमें ITO फ्लाईओवर, विकास मार्ग से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग तक और दिल्ली गेट की ओर जाने वाला (डब्ल्यू-पॉइंट स्काईवॉक) भी शामिल है।