Haryana News: हरियाणा के तीन लाख कर्मचारी आज हड़ताल पर, जानें क्या खुला रहेगा क्या बंद ?

 
Haryana News: हरियाणा के तीन लाख कर्मचारी आज हड़ताल पर, जानें क्या खुला रहेगा क्या बंद ?
Haryana News: हरियाणा में आज 9 जुलाई को श्रमिक और कर्मचारी संगठनों से जुड़े करीब 3 लाख कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में 40 विभागों के कर्मचारियों के अलावा 55 बोर्ड और निगमों के अधिकतर कर्मचारी और संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। कर्मचारी संगठनों ने रोडवेज बसों का संचालन बाधित रखने और निकायों में सफाई के कार्य पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है।

4 लेबर कोड्स को वापस लेने की मांग

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा के मुताबिक पूंजीपतियों के हक में 29 श्रम कानूनों को खत्म करके बनाए गए मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड्स को वापस लेने की मांग को लेकर यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल हो रही है। इसके अलावा निजीकरण का भी विरोध किया जा रहा है। इस हड़ताल में सभी प्रकार के आउटसोर्स ठेका कर्मियों के अलावा आंगनबाड़ी, आशा, मिड डे मील वर्करों को नियमित करने और 26 हजार रुपये न्यूनतम वेतन दिए जाने की भी मांग की जाएगी।

डीए, डीआर को रिलीज करने की भी मांग

पुरानी पेंशन को लागू करने और 18 महीने के बकाया डीए, डीआर को रिलीज करने की भी मांग है। लंबे अरसे से कर्मचारियों की यह मांगें लंबित पड़ी हैं। हड़ताल में बिजली, शहरी स्थानीय निकाय, रोडवेज, जन स्वास्थ्य, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, वन, पर्यटन, शिक्षा, राजस्व ,महिला एवं बाल विकास, एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण), बैंकों, इंश्योरेंस, जरनल इंश्योरेंस, डाक विभाग, दूरसंचार व केंद्र सरकार के अन्य विभागों के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल रहेंगे।