Haryana Ration Card: हरियाणा में राशन कार्ड को लेकर ये आया बड़ा अपडेट, तुरंत करा लें ये काम, वरना मिलना बंद हो जाएगा राशन

 
This is a big update regarding ration card in Haryana

Haryana Ration Card: हरियाणा में सभी बीपीएल और एएवाई राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। इसको लेकर 
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है। जिसमें आम नागरिकों विशेष रूप से बीपीएल और अंत्योदय अन्न योजना श्रेणी के राशन कार्डधारकों (आयु 5 वर्ष से ऊपर) अपील की गई है कि वे तुरंत ई-केवाईसी करवाएं, अन्यथा राशन डिपो से अनाज वितरण बंद हो सकता है।


दरअसल, हिसार जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी अमित शेखावत ने बताया कि ई-केवाईसी सुविधा जिले के सभी राशन डिपो पर उपलब्ध है। इसके साथ ही मेराकेवाईसी मोबाइल ऐप (प्ले स्टोर पर उपलब्ध) के माध्यम से नागरिक घर बैठे भी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। जिले में अब तक लगभग 53 प्रतिशत कार्डधारक यह प्रक्रिया करा चुके हैं। उन्होंने सभी डिपोधारकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने वार्डों व गांवों में मुनादी कराकर लोगों को जागरूक करें तथा शेष पात्र परिवारों के लिए विशेष ई-केवाईसी शिविर लगाएं, जिससे शत-प्रतिशत कवरेज शीघ्र पूर्ण हो सके।


उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी प्रक्रिया अत्यंत सरल है। नागरिक नजदीकी किसी भी राशन डिपो पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करना होता है और पूरा कार्य सामान्यत: एक मिनट के भीतर संपन्न हो जाता है। यदि ई-केवाईसी न कराने पर राशन वितरण रोका गया तो बाद में फिर से चालू करवाने की प्रक्रिया में विलंब हो सकता है।

वहीं जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी अमित शेखावत ने नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस कार्य में देरी न करें। इस संबंध में नागरिक किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए नजदीकी खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकते हैं।