Haryana News: हरियाणा के इस IAS अधिकारी को मिला ‘कम्युनिटी एंड सोशल इम्पैक्ट अवार्ड’, इस क्षेत्र में दिया ये योगदान

 
This IAS officer of Haryana received the 'Community and Social Impact Award
Haryana News: हरियाणा के सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, आईएएस को अर्बन सस्टेनेबिलिटी में नवाचारी शासन हेतु उत्कृष्ट योगदान के लिए कम्युनिटी एंड सोशल इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित दूसरे सस्टेनेबल एग्रीकल्चर समिट एंड अवार्ड्स 2025 के दौरान दिया गया है।

 दरअसल, इस कार्यक्रम को सस्टेनेबिलिटी मैटर्स और इंडियाग्री की ओर से आयोजित किया गया था। ग्रे मैटर्स कम्युनिकेशंस इस कार्यक्रम का पार्टनर रहा। इस सम्मेलन में देशभर से कृषि क्षेत्र के नेता, नवाचारकर्ता और परिवर्तनकारी व्यक्तित्व एकत्र हुए और जलवायु-स्मार्ट खेती के भविष्य पर विचार-विमर्श किया।

 इस वर्ष का विषय “कृषि 2047: क्लाइमेट-रेडी फार्मिंग, फ्यूचर-रेडी भारत” था, जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन के अनुरूप जलवायु-सहिष्णु, टिकाऊ और भविष्य-उन्मुख कृषि प्रणाली के निर्माण की दिशा को दर्शाता है।

 यह पुरस्कार रामनाथ ठाकुर, माननीय राज्य मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण, भारत सरकार, डॉ. रामदास आठवले, माननीय राज्य मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, भारत सरकार, प्रवेश साहिब सिंह, माननीय मंत्री, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, एवं जल, दिल्ली सरकार की ओर से प्रदान किया गया।

 

सम्मान प्राप्त करने बाद राजेश जोगपाल  ने कहा कि यह पुरस्कार हरियाणा सहकारिता आंदोलन के सामूहिक प्रयासों की पहचान है, जो नवाचार, जनभागीदारी और शासन सुधारों के माध्यम से अर्बन सस्टेनेबिलिटी को आगे बढ़ा रहा है। हमें जलवायु-सहिष्णु और समावेशी विकास की दिशा में कार्य जारी रखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि सहकारिता को और अधिक मजबूत किया जाए ताकि लोगों को आत्मनिर्भर बनने के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सके।