Haryana News: हरियाणा में पूरी तरह से जाम फ्री होगा यह शहर, बनेगी छह लेन सड़क

 
This city in Haryana will be completely jam free, six lane road will be built

Haryana News: हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तुलसी चौक से सिरसा चुंगी तक दिल्ली रोड को छह लेन बनाने की तैयारी चल रही है। खबरों की मानें, तो बीएंडआर के अधिकारियों ने इसको लेकर निशानदेही करवा ली है। निशानदेही रिपोर्ट बीएंडआर के अधिकारियों को सौंपी है। बताया जा रहा है कि करीब 1600 मीटर लंबे यानी की डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा लंबे रोड को छह लेन किया जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि अभी सड़क के छह लेन के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। ऐसे में अगर यह प्रोजेक्ट सिरे चढ़ता है तो पहले सिरसा चुंगी से बीकानेर चौक तक एलिवेटेड रोड का प्रस्तावित प्रोजेक्ट भी कैंसिल किया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट से हिसार बस स्टैंड, सिविल अस्पताल समेत आसपास की मार्केट को फायदा मिलेगा। वहीं व्यापारी वर्ग शहर में दिल्ली रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने के विरोध में थे।

शहर को किया जाएगा जाम मुक्त

खबरों कि मानें, तो PWD मंत्री रणबीर गंगवा के नेतृत्व में शहर को जाम मुक्त करने को लेकर एक कमेटी का गठन किया है। इसमें कई विभागों के अधिकारी शामिल हैं। DC अनिश यादव इसकी मॉनीटिरिंग कर रहे हैं। इसी प्लानिंग के तहत तुलसी चौक से सिरसा चुंगी तक छह लेन की प्लानिंग है। क्योंकि यहां वाहनों की भीड़ रहती है। तुलसी चौक से लेकर सेक्टर 14 की और सरकारी जमीन है। इसके आगे फिर अनाज मंडी क्षेत्र है। वहीं दूसरी ओर सेक्टर 14 की ग्रीन बेल्ट और आगे भी जीएलएफ की जमीन है। इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड की सर्विसलेन भी है। 

क्या बोले अधिकारी 

खबरों की मानें, तो बीएंडआर के एसई अजीत सिंह ने बताया कि अभी निशानदेही करवाई है। फाइनल निशानदेही रिपोर्ट अभी तक नहीं उन्हें मिली है। शहर को जाम मुक्त करने की प्लानिंग पर PWD मंत्री रणबीर गंगवा की अध्यक्षता में कमेटी काम कर रही है। सभी तरह से संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। तुलसी चौक से सिरसा चुंगी तक छह लेन बन पाता है तो फिर एलिवेटेड रोड की जरूरत नहीं पड़ेगी।