Haryana: हरियाणा में इन अफसरों की होगी भर्ती, सरकार ने बनाई ये कमेटी
Jun 21, 2025, 10:09 IST

Haryana: हरियाणा में जल्द ही सरकार लॉ अफसरों की भर्ती करने जा रही है। ये पूरी नियुक्ति AG ऑफिस में की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार इन लॉ अफसरों की नियुक्ति के लिए 100 आवेदनों का विज्ञापन जनवरी में मांगे गए थे। एडवोकेट जनरल की अध्यक्षता में अब हरियाणा सरकार ने चयन कमेटी गठित की है। जो आवेदकों में से लॉ अफसरों का चयन करेगी। Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, एडवोकेट जनरल परविंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में गठित कमेटी में गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा की तरफ से सचिव गृह डॉ. मनीराम शर्मा को सदस्य के रूप में नॉमिनेट किया गया है। Haryana News इसके अलावा हरियाणा की विधि परामर्शी (LR) रितु गर्ग को कमेटी को मेंबर बनाया गया है। रिटायर्ड जज जस्टिस दर्शन सिंह और जस्टिस एचएस भल्ला को चयन कमेटी में बतौर एमिनेंट लीगल प्रोफेशनल मेंबर बनाया गया है। Haryana News 20 अतिरिक्त महाधिवक्ता जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में जिन 10 लॉ अफसरों की नियुक्ति की जाएगी, उनमें एडवोकेट जनरल ऑफिस में 20 अतिरिक्त महाधिवक्ता, 20 सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल, 30 डिप्टी एडवोकेट जनरल और 30 असिस्टेंट एडवोकेट जनरल यानी कुल 100 लॉ अफसर नियुक्त होने हैं। Haryana News सरकार को लिखा था लेटर मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा एडवोकेट जनरल ने गत एक अप्रैल को सरकार को अर्ध सरकारी पत्र लिखा था। जिसके आधार पर हरियाणा सरकार ने एडवोकेट जनरल की अध्यक्षता में चयन कमेटी गठित की है। अब यह चयन प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी।