Haryana Weather Update: हरियाणा में आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 
There will be heavy rain in many districts of Haryana today

Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी चंडीगढ़ का कहना है कि प्रदेश में 8 अगस्त को कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पुर्वानुमान है। हालांकि, आज के लिए कोई कलर अलर्ट जारी नहीं किया है। आइए जानते हैं कि आज कहां-कहां बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है। 

मौसम विभाग की मानें, तो आज  मेवात और पलवल जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा पंचकूला, यमुनानगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 

हरियाणा में 10 के बाद फिर बदलेगा मौसम 

आईएमडी का कहना है कि प्रदेश में 8,9 और 10 अगस्त को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। हालांकि, 10 अगस्त की शाम से मौसम बदल सकता है और 11 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।