हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन जिलों की कालोनियों को किया पक्का, नोटिफिकेशन हुआ जारी

 
Haryana government's big decision, colonies of these districts made permanent, notification issued

Haryana News: हरियाणा की सरकार ने प्रदेश की नौ और अवैध कालोनियों को वैध कर दिया है। दरअसल, जिलों से आई रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया है। ये सभी कालोनियां शहरी स्थानीय निकायों के दायरे से बाहर हैं। हालांकि, ये टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के दायरे में आती हैं। ऐसे में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह की ओर से गुरुवार को इन कालोनियों को नियमित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, चरखी दादरी जिला के भैरवी में 7.17 एकड़ क्षेत्रफल में बनी बेनाम कालोनी को पक्की करने का ऐलान कर दिया है। इसी तरह से दादरी के ढाणी फोगाट के प्रेम नगर को वैध घोषित किया है। ढाणी फोगाट का एरिया करीब 36 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इसके साथ ही गोहाना की एकता कालोनी और देवीपुरा कालोनी एक्सटेंशन के साथ-साथ सोनीपत के बैयांपुर में बसी मोहन नगर कालोनी और हरसाना कलां की रोज वैली स्कूल कालोनी को नियमित किया है। इन तीनों कालोनियों का क्षेत्र 20 एकड़ के की करीब बताया जा रहा है।

इन कालोनी को भी किया पक्का

खबरों की मानें, तो रेवाड़ी जिला के चांदपुर में सरस्वती विहार को सरकार ने नियमित घोषित किया है। यह एरिया साढ़े 28 एकड़ से ज्यादा का है। इसी तरह से झज्जर के सराय औरंगाबाद के जेबीजी बिल्डकॉन और शांति विहार को सरकार ने पक्की कालोनी घोषित किया है। इनका क्षेत्रफल करीब ढाई एकड़ का है। जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया है।