हरियाणा के पंचकूला में जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, घग्गर नदी और नालों के पास ना जाए नागरिक

 
हरियाणा के पंचकूला में जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, घग्गर नदी और नालों के पास ना जाए नागरिक
 

Weather Alert in Panchkula 🚨

दिनांक: 08.08.2025
समय: साय 07:40

पंचकूला जिला प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि ऊपरी क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण घग्गर नदी का जल स्तर खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गया है।

🔴 कृपया ध्यान दें:

🚧नदी, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से पूरी तरह दूर रहें।

🚧पुलों, नदी किनारे या नालों पर खड़े होकर पानी देखने व कोई वीडियो/फोटो लेने की कोशिश न करें — यह जानलेवा हो सकता है।

🚧अनावश्यक बाहर न निकले।

📞 आपात स्थिति में फ्लड कंट्रोल रूम से संपर्क करें : 0172 2562135

👉 सतर्क रहें – सुरक्षित रहें।
— उपायुक्त पंचकूला।