India First Hydrogen Train: हरियाणा में इस रूट पर दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, इन लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

 
The country's first hydrogen train will soon run in Haryana

India First Hydrogen Train: हरियाणा के सोनीपत के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल,  देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जींद-गोहाना-सोनीपत ट्रैक पर दौड़ने लिए तैयार है। यह ट्रेन पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ परिवहन की दिशा में एक बेहतरीन कदम होगा। 

रेलवे कर रहा जल्द ट्रेन शुरू करने की तैयारी

खबरों की मानें, तो भारत, जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन के बाद हाइड्रोजन ट्रेन चलाने वालों में 5वां देश होगा। खबरों की मानें, तो इस ट्रेन को ईंधन देने के लिए जींद में हाइड्रोजन प्लांट निर्माणाधीन है।  वहीं दूसरी ओर ट्रेन का इंजन भी बनकर तैयार है। जल्द ही रेलवे इस ट्रेन को शुरू करने की तैयारी कर रहा है। 

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिखाई झलक

दरअसल , रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मंगलवार शाम को अपने एक्स अकाउंट पर देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन की झलक दिखाई है और इसकी विशेषताओं को बताता हुआ एक वीडियो भी शेयर किया है। 

 

इस तकनीक से काम करेगी हाइड्रोजन ट्रेन

विशेषज्ञों की मानें, तो हाइड्रोजन फ्यूल सेल की ओर से संचालित ये ट्रेन डीजल ट्रेनों के विपरीत इमिशन के रूप में सिर्फ वाटर और हीट जेनरेट करती हैं। यह एक आठ कोच वाली ट्रेन होगी, जो हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक पर आधारित होगी। इस ट्रेन पारंपरिक डीजल ट्रेनों का एक पर्यावरण और अनुकूल विकल्प बताया जा रहा है। हाइड्रोजन ट्रेन में हाइड्रोजन गैस को ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाएगा। यह ट्रेन जीरो कार्बन उत्सर्जन करती है। इसके इंधन धुएं के बजाय पानी और भाप छोड़ेंगे। जिससे वातावरण में प्रदूषण नहीं फैलेगा।