Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर, यहां बनेगा रोपवे, महज 15 मिनट में पूरा होगा घंटों का सफर

आठ किलोमीटर दूर ढोसी पर्वत पर बनेगा
जानकारी के मुताबिक, रोपवे का यह काम जनवरी 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे डेढ़ घंटे में ढोसी की पहाड़ी पर होने वाला चढ़ाई का सफर महज 10 से 15 मिनट में पूरा हो सकेगा। बताया जा रहा है कि यह रोपवे नारनौल से आठ किलोमीटर दूर ढोसी पर्वत पर बनेगा। यह इस क्षेत्र का पहला रोपवे होगा। इससे आमजन को महर्षि च्यवन की तपोस्थली तक पहुंचने में आसानी होगी।
खबरों की मानें, तो नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड की ओर से कोलकत्ता की कन्वेयर रोपवे सर्विसेज को ढोसी के पहाड़ पर रोपवे निर्माण शुरू करने के लिए वर्क आर्डर दे दिया है। कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी स्थल पर पहुंच चुके पानी और बिजली की व्यवस्था के लिए पब्लिक हेल्थ और बिजली निगम से मंजूरी मिल चुकी है।
2018 से चला सफर 2027 पूरा होने की उम्मीद
खबरों की मानें, तो सितंबर 2018 में नांगल चौधरी के तत्कालीन विधायक डॉ. अभय यादव के आग्रह पर पूर्व CM मनोहरलाल ने ढोसी की पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का ऐलान किया था। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रोप-वे बनाने का फैसला लिया। उम्मीद है कि 2025 तक इस प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा।