Tesla Gurugram Showroom: हरियाणा के गुरुग्राम में खुलेगा टेस्ला का तीसरा शोरूम, 9 साल के लिए लीज पर ली जमीन, इतना होगा किराया

 
 After Delhi-Mumbai, Tesla's third showroom will open in Gurugram

Tesla Gurugram Showroom: हरियाणा के गुरुग्राम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें, तो अमेरिका के फेमस बिजनेसमैन एलन मस्क की टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी कंपनी ने मुंबई और दिल्ली के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम में अपना तीसरा शोरूम खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जमीन भी लीज पर ले ली है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने सोहना रोड के ऑर्किड बिजनेस पार्क में करीब 51 हजार वर्ग फुट का एरिया करीब 9 साल के लिए लीज पर लिया है, जहां शोरूम, सर्विस सेंटर और वेयरहाउस तैयार होगी। खबरों की मानें,  टेस्ला ने गरवाल प्रॉपर्टी से 33,475 वर्ग फुट का चार्जेबल क्षेत्र भी किराए पर लिया है। यह पट्टा 15 जुलाई 2025 से शुरू हुआ और इसका रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई को कर दिया गया है। ।

40.17 लाख रुपए देना होगा किराया

खबरों की मानें, तो यहां Tesla कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, सर्विस और स्टॉकिंग करेगी। पहले साल के लिए Tesla ने 40.17 लाख रुपए हर महीने किराए के देने होंगे। किराए में हर साल बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं सिक्योरिटी मनी के रूप में करीब 2.41 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं। 

2.41 करोड़ रुपए की जमा कराई सिक्योरिटी मनी
खबरों की मानें, तो लीज की शर्तों के हिसाब से Tesla ने सिक्योरिटी मनी के रूप में 2.41 करोड़ रुपए जमा कर दिए हैं और हर महीने का किराया 7 तारीख से पहले देना होगा। इस  प्रॉपर्टी में कुल 51 पार्किंग के स्थान बनेंगे। जिससे टेस्ला के कर्मचारियों और ग्राहकों को पार्किंग में किसी भी तरह की परेशान नहीं होगी। 

टेस्ला का भारत में इस तर ह से हो रहा विस्तार
 

खबरों की मानें, तो Tesla ने ऑर्किड बिजनेस पार्क का स्थान रणनीतिक रूप से चुना गया है, क्योंकि यह गुरुग्राम के प्रमुख व्यवसायिक और आवासीय क्षेत्रों के करीब है, जो इसे ग्राहकों के लिए आसान होगा। यहां टेस्ला के प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री होगी। यह शोरूम दिल्ली-NCR क्षेत्र के ग्राहकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।