Haryana News: हरियाणा में टेनिस खिलाड़ी की हत्या, पिता ने ही मारी गोली

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक टेनिस खिलाड़ी की उसके पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि टेनिस खिलाड़ी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। वहीं पुलिस मौके पर है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सेक्टर 57 का है। टेनिस खिलाड़ी की पहचान राधिका यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राधिका स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी थी। उन्होंने महज 25 साल की उम्र में कई मेडल अपने नाम किए थे। राधिका के पिता ने ही उसे तीन गोलियां मारी। वहीं हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से रिवॉल्वर भी बरामद किया है। यह वारदात दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।
ये बताई जा रही वजह
खबरों की मानें, तो पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका के पिता उसके सोशल मीडिया पर रील बनाने से काफी नाराज थे। उन्होंने कई बार इस बारे में राधिका को टोका भी था। लेकिन, वो नहीं मानी। वहीं पुलिस इसके अलावा अन्य कारणों की भी छानबीन कर रही है।