Haryana: टीचर के ताने ने बदल दी हरियाणा के यांशू की जिंदगी, अब बना एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर
Jun 16, 2025, 09:49 IST

Haryana: मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती ये कहावत ही नहीं बल्कि जीवन की एक बड़ी असलियत है जो इसे समझ जाता है ओ अपना मुकाम अवश्य ही हासिल करता है, इसका सीधा उदाहरण है हरियाणा के रोहतक के गांव बालंद के रहने वाले यांशू बड़क। हरियाणा के रोहतक का ये बेटा यांशू का एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ हैं। यांशू की उपलब्धि पर पूरा परिवार बेहद खुश है। हर कोई यांशू की मेहनत की तारीफ कर रहा है। Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, 12वीं पास करने के बाद यांशू ने 2021 में MD यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था। Haryana News जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान यांशू ने NCC ज्वाइन करने का मन बनाया। तब NCC टीचर ने उनका मनोबल तोड़ते हुए कहा था- तुम NCC जॉइन तो कर रहे हो, लेकिन क्या इसे पूरा कर पाओगे। तुम्हारे बस की बात तो नहीं लग रही, घर जाओ। Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, यांशू ने बताया कि NCC टीचर की यह बात उनके दिल पर लग गई और उन्होंने ठान लिया कि अब तो NCC पूरी करनी ही है। Haryana News जानकारी के मुताबिक, इसके बाद उन्होंने NCC जॉइन की और सीनियर अंडर ऑफिसर बने। जो बात टीचर ने मनोबल तोड़ने के लिए कही थी, वो बात उन्हें मोटिवेट कर गई और आज वह इस मुकाम तक पहुंच गए हैं।