Success Story: IAS आस्था सिंह ने 21 की उम्र में किया डबल धमाल, पहले हरियाणा PCS और फिर पास की UPSC परीक्षा
 
ias astha singh
IAS Success Story: जब करोड़ों युवा दिल्ली के मुखर्जी नगर की कोचिंग गलियों में अपना भविष्य तलाशते हैं, उस भीड़ से अलग पंजाब के पंचकूला की रहने वाली आस्था सिंह ने सिर्फ 21 साल की उम्र में ऐसा मुकाम हासिल किया, जो कई लोगों का सपना होता है। उन्होंने पहले प्रयास में ही हरियाणा PCS परीक्षा पास कर टैक्सेशन ऑफिसर (AETO) बनीं और फिर उसी साल UPSC सिविल सेवा परीक्षा भी पहले प्रयास में पास कर IAS अधिकारी बन गईं।

कौन हैं आस्था सिंह?

आस्था सिंह का जन्म और पालन-पोषण पंजाब के पंचकूला में हुआ, लेकिन उनका पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की डोभी तहसील के कुशहां कनौरा में स्थित है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पंचकूला से की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक की डिग्री ली।

बचपन से ही उनमें कुछ बड़ा करने का जज़्बा था और वे महज डिग्री नहीं बल्कि गहराई से सीखने में विश्वास रखती थीं।

कोचिंग से दूर रहकर की पढ़ाई

आस्था ने शुरू में मुखर्जी नगर जाकर तैयारी करने की सोची, लेकिन वहां की भीड़-भाड़ और "भेड़चाल" जैसी व्यवस्था उन्हें रास नहीं आई। उन्होंने खुद को जाना, अपनी खूबियों और कमजोरियों की पहचान की और निर्णय लिया कि वे घर पर रहकर, शांति और स्पष्टता से अपनी पढ़ाई करेंगी।

एक ही साल में दो बड़ी कामयाबी

आस्था ने पहले हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की परीक्षा पास की और 31वीं रैंक के साथ उन्हें अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान अधिकारी (AETO) का पद मिला। इस पद पर काम करते हुए उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 61 हासिल की।

बिना कोचिंग, खुद की रणनीति पर भरोसा

आस्था सिंह ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। उन्होंने खुद के लिए एक योजना बनाई, खुद को समय दिया, पढ़ाई के अपने तरीके खुद विकसित किए और पूरी ईमानदारी से उन्हें अपनाया। उनका मानना था कि सिर्फ किताबें ही नहीं, बल्कि खुद को जानना और समझना भी तैयारी का एक अहम हिस्सा है।