
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 04727 हिसार-वलसाड़ स्पेशल हर बुधवार को दोपहर 12:05 बजे हिसार से रवाना होगी और चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम और दाहोद होते हुए गुरुवार सुबह 11:30 बजे वलसाड़ पहुंचेगी। मंदसौर में यह ट्रेन बुधवार रात 1:10 बजे उपलब्ध होगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 09728 वलसाड़-हिसार स्पेशल हर गुरुवार को दोपहर 2:50 बजे वलसाड़ से चलेगी और दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ होते हुए शुक्रवार दोपहर 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी। मंदसौर की ओर यह ट्रेन गुरुवार रात 10:48 बजे रुकेगी।
ट्रेन दोनों दिशाओं में हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नारनौल, रिंगस, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वड़ोदरा, भरुच, सूरत और नवसारी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे, जिससे विभिन्न वर्गों के यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।