Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आया नया मोड, अब इस एंगल से जांच करेगी मेघालय पुलिस
Jun 17, 2025, 12:34 IST

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर (Raja Raghuvanshi Murder Case) के बाद पूरे देश में शादी को लेकर एक सवाल खड़ा हो गया है। सबके मन में ये ही सवाल है कि आखिरी सोनम रघुवंशी अपने पति राजा से महज 10 दिन में इतनी नफरत कैसे कर सकती है। वहीं मेघालय पुलिस ने भी इस मामले में एक नए एंगल पर जांच करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघालय पुलिस का कहना है कि यह बड़ी असमान्य सी बात लगती है कि शादी के कुछ ही दिनों के भीतर सोनम रघुवंसी अपने पति राजा रघुवंशी के प्रति इतनी गहरी दुश्मनी ठान ली। खबरों की मानें, तो डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने यह बयान देकर पूरे मामले को एक नई दिशा दे दी है। जिसमें कहा गया है कि राजा की हत्या की जांच अब सिर्फ प्रेम संबंधों तक सीमित नहीं रहेगी। खबरों की मानें, तो राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम के माता-पिता और उसके भाई पर भी शक जताया है। उन्होंने सोनम के परिवार की नार्को टेस्ट की मांग की है। फिलहाल मेघालय पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है, जो गहनता से इस मामले की जांत कर रही है।