Haryana News: हरियाणा में किडनैप कर 7 साल के मासूम की हत्या, आरोपियों ने एक्सप्रेस-वे के किनारे फेंकी लाश

 
Seven year old child murdered in Haryana

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां रविवार को 7 साल के एक बच्चे का किडनैप कर उसकी हत्या कर दी गई है। इसके बाद खून से लथपथ बच्चे के शव को आरोपी कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के पास फेंक कर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर में राहगीरों ने एक्सप्रेस-वे के किनारे शव पड़ा देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मक और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक, मृतक बच्चे की पहचान आशीष के रूप में हुई है। आशीष के माता-पिता मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं। अभी वह फतेहपुर गांव में किराए के एक मकान में रह रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आशीष को किसने किड़नैप किया था और उसकी हत्या किसने की है।