School Holiday: हरियाणा में दो दिन सभी स्कूल रहेंगे बंद, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए जींद पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।
 
All schools will remain closed for two days in Haryana

School Holiday: हरियाणा में CET परीक्षा 2025 का आयोजन HSSC द्वारा प्रदेशभर में 26 और 27 जुलाई को किया जाएगा। परीक्षा के लिए सरकार ने प्रदेशभर में परीक्षा केंद्र बनाए हुए है। ऐसे में परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए जींद पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। 

वहीं चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं है, वहां स्कूलों की छुट्टियों को लेकर कन्फ्यूजन बनी हुई है, लेकिन वह दो दिन की छुट्टी की घोषणा करते हैं, चाहे सेंटर हो या न हो। हालांकि, आपको बता दें कि 27  जुलाई का रविवार है। 

CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान 

आपको बता दें कि इस बार एग्जाम में करीब 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। अभ्यार्थियों की संख्या को देखते हुए CM सैनी ने   ने एग्जाम के लिए 92,00 बसों का इंतजाम किया है। ताकि बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके अलावा CM ने बिजली निगम को भी आदेश दिए हैं कि CET एग्जाम की दोनों शिफ्टों में बिना किसी बाधा के बिजली सप्लाई जारी रखें।