School Closed: इस जिले में 3 दिन बंद रहेंगे कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूल, छुट्टी के आदेश हुए जारी

School Closed: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। जिसके चलते लगातार तीन दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 19, 21 और 22 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा माध्यमिक विद्यालयों और तकनीकि संस्थानों में 19 और 21 जुलाई का विशेष अवकाश रहेगा।
खबरों की मानें, तो डीएम निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि जिले की 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बननी है, उसके लिए ऐसे स्थान का चयन किया जाए जो बच्चों के लिए सेफ हो। उन्होंने लाइब्रेरी के लिए किताबों के क्रय करने को छह सदस्यों की कमेटी का गठन भी कर दिया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द लाइब्रेरी को स्थापित करने के निर्देश भी दिए है।