Haryana News: हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खबर, प्राकृतिक खेती का पोर्टल हुआ शुरू, देशी गाय खरीदने के लिए सरकार देगी इतने रुपये

 
 The government will give 30 thousand rupees to buy a native cow in Haryana

Haryana News: हरियाणा की सरकार प्रदेश के किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण के साथ देसी गाय खरीदने के लिए 30 हजार रुपये तक का सब्सिडी देती है। जिसके चलते प्रदेश सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख एकड़ में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य रखा है। वहीं किसानों को योजना का लाभ देने के लिए प्राकृतिक खेती से जुड़ा पोर्टल भी शुरू कर दिया गया है। इस पोर्टल पर जाकर किसान देसी गाय खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

किसानों को तीन दिन का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य 

दरअसल, हरियाणा की सरकार ने साल 2022 से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की शुरुआत की थी। प्राकृतिक खेती करने वालों को सरकार की ओर से बीजामृत, जीवामृत, घनजीवामृत जैसी प्राकृतिक खेती की सामग्री तैयार करने के लिए सब्सिडी दी जाती है। जिसके चलते आवश्यक चार ड्रमों की खरीद के लिए 3000 रुपये की वित्तीय सहायता भी दी जाती है। वहीं देसी गाय के लिए अनुदान मिलने के बाद किसानों को प्राकृतिक खेती को लेकर तीन दिनों का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। यह प्रशिक्षण कुरुक्षेत्र स्थित प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण संस्थान (NFTI) में दिलाया जाता है। यहां किसानों के साथ अधिकारियों को भी ट्रेनिंग दी जाती है। 

हरियाणा के किसान पोर्टल पर ऐसे करें आवेदन

अगर कोई किसान प्राकृतिक खेती करना चाहता है और इसके लिए गाय खरीदने की प्लानिंग कर रहा है, तो पहले उसे कृषि एवं कल्याण विभाग की वेबसाइट (एग्री हरियाणा) पर जाना होगा। इसके बाद किसान को नेचुरल फॉर्मिंग के लिए आवेदन करना होगा। अगर उनके पास देसी गाय नहीं है तो किसान आवेदन कर सकेंगे।

ऐसे होगा पूरा प्रोसेस

वहीं देसी गाय जिस व्यक्ति से खरीदनी है उसका भी पूरी जानकारी देनी होगी। पहले प्राकृतिक खेती किसान अपने खेत में कर रहा है या नहीं इसकी कृषि विभाग की टीम जांच करेगी और मिट्टी के सैंपल भी लेगी। फिर आवेदन की जांच तीन सदस्यीय जिला समिति में शामिल अधिकारी करेंगे। इसमें देखा जाएगा कि किसान के पास पहले से कोई देसी गाय तो नहीं है। अगर पहले से गाय है तो सरकार की ओर से सब्सिडी नहीं मिलेगी। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सत्यापन का कार्य पशुपालन की गठित समिति करेगी। जिस व्यक्ति से गाय खरीदी है उसका रिकॉर्ड देखा जाएगा।  गाय के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही फोटो समेत रजिस्ट्रेशन किया जाएग।