Haryana News: हरियाणा के इस बैंक से चोरी हुए 10.70 लाख रुपए, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात, कैश ले जाते दिखे दो युवक

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बावल की SBI ब्रांच से दो युवक दिनदहाड़े कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए है। बताया जा रहा है कि बैंक में पेट्रोल पंप का 10.70 लाख रुपये कैश था। कैश चोरी होने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस और CIA की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल, पुलिस ने CCTV कैमरे की फुटेज से आरोपियों की पहचान कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, अश्वनी यादव का जयसिंहपुर खेड़ा बैरियर के पास पेट्रोल पंप है। पंप का कैश जमा कराने के लिए एक वैन हायर की हुई है। इस वैन से अन्य पंपों का कैश भी बैंक में जमा कराया जाता है। मंगलवार दोपहर अश्वनी के पेट्रोल पंप से 10.70 लाख रुपये कैश बैग में डालकर वैन बैंक शाखा आई थी। वैन में चालक के साथ-साथ गनमैन और एक अन्य युवक आया था।
बैग को बैंक में ले जाने के बाद एक युवक कैश जमा कराने के लिए बैग को साइड में रखकर खड़ा हो गया, जबकि उसका साथी बाहर चला गया। इसी दौरान बैंक में आए दो युवकों में से एक कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इसी दौरान कैश लेकर आए युवक ने शोर मचा दिया। बैंक में मौजूद लोगों ने आरोपियों का पीछा करने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक वह फरार हो चुके थे। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए तीन युवक आए थे, जिनमें एक बैंक के बाहर खड़ा था। बाद में तीनों कैश लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में आए नजर
वहीं बैंक में दिनदहाड़े चोरी की वारदात की सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। धारूहेड़ा CIA भी बैंक शाखा पहुंच गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बैंक में दो युवक प्रवेश करते नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक बैग लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए चोरों का पता लगाने के प्रयास किए, परंतु सफलता नहीं मिली। चोरी का केस दर्ज करते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।