Roadways Strike: हरियाणा के इन जिलों में कल रोडवेज बसों का चक्का जाम, जानें क्या हैं वजह

 
Roadways Strike: हरियाणा के इन जिलों में कल रोडवेज बसों का चक्का जाम, जानें क्या हैं वजह
Roadways Strike: हरियाणा के फतेहाबाद रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल को आगे बढ़ा दिया है। रोडवेज सांझा कमेटी के द्वारा आज फतेहाबाद बस स्टैंड पर पहुंचकर रोडवेज कर्मचारियों से बैठक की गई । रोडवेज परिचालक से मारपीट के मामले का समाधान नहीं होने पर यह फैसला किया गया हैं। फतेहाबाद रोडवेज परिचालक से मारपीट के मामले का भी समाधान नहीं हुआ। इसके चलते अब रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल को आगे बढ़ा दिया है। रोडवेज सांझा कमेटी के द्वारा आज फतेहाबाद बस स्टैंड पर पहुंचकर रोडवेज कर्मचारियों से मीटिंग की गई।

इन जिलों में रहेगी हड़ताल

इस मीटिंग के बाद ऐलान किया गया कि वीरवार को फतेहाबाद सिरसा और हिसार रोडवेज की बसें नहीं चलेगी और हड़ताल रहेगी और अगर फिर भी परिचालक से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो शुक्रवार परसों पूरे हरियाणा प्रदेश में रोडवेज की बसों का चक्का जाम रहेगा।

जानिए क्यों हड़ताल पर हैं कर्मचारी

रोडवेज कर्मचारी नेता जगदीप लाठर और राजू बिश्नोई ने बताया कि परिचालक से मारपीट के लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जिसके चलते दो दिन से फतेहाबाद रोडवेज डिपो के कर्मचारी हड़ताल पर हैं और आज भी पूरे प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा जिला स्तर पर 2 घंटे का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक रोडवेज कर्मचारियों का संघर्ष जारी रहेगा और वीरवार को सिरसा फतेहाबाद और हिसार की रोडवेज की बसें हड़ताल पर रहेगी। अगर फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो शुक्रवार को पूरे प्रदेश का चक्का जाम किया जाएगा। Roadways Strike