Haryana : हरियाणा में इस बघोडे सरपंच पर 50 हजार का ईनाम घोषित, एक्टिव मोड में प्रशासन

 
Haryana : हरियाणा में इस बघोडे सरपंच पर 50 हजार का ईनाम घोषित, एक्टिव मोड में प्रशासन
Haryana : हरियाणा के नूंह जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के गांव बसई मेव के निवर्तमान सरपंच हनीफ उर्फ हन्ना समेत तीन की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन तीनों पर अरावली में अवैध खनन माफिया के साथ मिले होने का आरोप है।

कई विभाग ACB की रडार पर

वहीं कई सरकारी विभागों के अधिकारी भी ACB के रडार पर है। इस मामले में अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी (CEC) की सख्ती के बाद प्रदेश की सैनी सरकार अब इस मामले को गंभीरता से ले रही है। यही कारण है कि स्थानीय प्रशासन भी एक्टिव मोड में है।

ACB ने FIR दर्ज कर जांच शुरू

जानकारी के अनुसार CEC की सख्ती के बाद ही एक जून को अवैध खनन मामले में ACB ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। FIR में खनन एवं भू विज्ञान, पंचायत, वन एवं पर्यावरण, राजस्व-चकबंदी समेत कई विभागों के ‘अज्ञात’ अधिकारियों व कर्मचारियों को भी शामिल किया गया। जबकि तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ हन्ना पर खनन माफिया से मिलीभगत का आरोप लगा था और इस मामले में सरपंच समेत तीन लोगों को नामजद किया गया है। FIR दर्ज होने के बाद से से हनीफ उर्फ हन्ना फरार है। ACB की जांच में यह सामने आया है कि अवैध खनन और बिना जरूरत के रास्तों के निर्माण में बसई मेव के ही शौकत और साबिर का भी हाथ है।