Haryana News: हरियाणा में शुरू हुआ इस सड़क की मरम्मत का काम, 20 गांव के लोगों को होगा फायदा

 
 Repair work of this road started in Haryana

Haryana News: हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर आ रही है। यहां उकलाना से साहू गांव तक की PWD बीएंडआर विभाग ने सड़क की मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है। सड़क की खस्ता हालत होने की वजह से लंबे समय से वाहन चालकों और ग्रामीणों को भारी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा था। इस सड़क के निर्माण से 20 गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। 

जानकारी के मुताबिक, उकलाना को भुना और अग्रोहा से कनेक्ट करने वाली यह सड़क करीब 20 गांवों के लोगों के लिए मुख्य संपर्क का रास्ता है। नाबार्ड की ओर से पहले इसकी मरम्मत कराई थी। लेकिन, सिरसा-चंडीगढ़ रोड़ उकलाना में  बंद होने की वजह से सारा ट्रैफिक इस सड़क पर डायवर्ट कर दिया गया था। जिससे इस सड़क पर यातायात का दबाव बढ़ गया था। जिसकी वजह से सड़क जगह-जगह से टूट गई थी। लोगों की समस्या को देखते हुए इस सड़क की फिर से मरम्मत शुरू हो गई है।