Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड होने पर भी इलाज से करें इनकार? तो तुरंत यहां करें शिकायत, ये रहा पूरा प्रोसेस

 
Refusing treatment despite having Ayushman card? Then complain here immediately, here is the complete process

Ayushman Card:केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) चलाई जा रही है। जिसके तहत देश के करोड़ों जरूरतमंदों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने की सुविधा दी जा रही है। इस योजना के तहत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिनके जरिए सरकारी और लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में इलाज संभव है।

जानकारी के मुताबिक, अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है और फिर भी कोई पैनल में शामिल अस्पताल इलाज करने से इनकार करता है, तो घबराएं नहीं। आप उसकी शिकायत तुरंत सरकारी पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। जिससे संबंधित अस्पताल पर तुरंत कार्रवाई होगी और उसे व्यक्ति का इलाज करना पड़ेगा। 

 

सबसे पहले https://cgrms.pmjay.gov.in/GRMS/loginnew.htm पर जाएं। 

यहां आप Register Your Grievance" पर क्लिक करें।

-इसके बाद कैप्चा कोड डालें और अपनी स्कीम (PMJAY) चुनें।

-यहां मांगी गई सभी जानकारी भरें और अपनी शिकायत को सबमिट करें।

-इसके बाद आपको एक Grievance ID मिलेगी, उसे आप संभालकर रखें।

---

📞 हेल्पलाइन नंबर:

नेशनल टोल-फ्री नंबर- 14555

बिहार के लिए 104

उत्तर प्रदेश के लिए 1800-1800-4444

मध्य प्रदेश के लिए 1800-233-2085

 

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

1. आप नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। 

2. पात्रता जांच और डॉक्यूमेंट के बाद आपका कार्ड बन जाएगा। 

3. कार्ड बनने के बाद आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।