Haryana Police में 5500 कांस्टेबल पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख से आवेदन शुरू 

 
Recruitment will be held for constable posts in Haryana Police.
Haryana Police : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 5,500 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती में 4,500 पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), 600 महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और 400 पुरुष कांस्टेबल (GRP – गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है।

11 जनवरी से आवेदन शुरू 

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 11 जनवरी 2026 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि फिलहाल आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। माना जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी अलग से जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।