Haryana News: राम रहीम को फिर मिली पैरोल, 40 दिन के लिए जेल से आया बाहर, सिरसा डेरे के लिए हुआ रवाना

 
Haryana News: Ram Rahim gets parole again, comes out of jail for 40 days, leaves for Sirsa Dera

Haryana News: हरियाणा के रोहतर से बड़ी खबर आ रही है। गुरमीत राम रहीम एक बार फिर सुनारिया जेल से बाहर आया है। वह 40 दिन की पैरोल लेकर फिर से जेल से बाहर आ गया है। पुलिस सुरक्षा में सुबह सवेरे सिरसा डेरे के लिए रवाना हो गया है। 

बता दें कि सिरसा डेरा चीफ राम रहीम 14 वीं बार जेल से बाहर आया है। इससे पहले 9 अप्रैल 21 दिन की फरलो पर बाहर आया था।

साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम गुरमीत रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है।