Rajasthan News: लेडी सिंघम बनकर पुलिस एकेडमी में ली ट्रेनिंग, IPS और RPS के साथ बनाई रील, पुलिस को ऐसे चकमा देती थी फर्जी SI मूली देवी

 
Rajasthan News: लेडी सिंघम बनकर पुलिस एकेडमी में ली ट्रेनिंग, IPS और RPS के साथ बनाई रील, पुलिस को ऐसे चकमा देती थी फर्जी SI मूली देवी
Rajasthan News:  राजस्थान की जयपुर पुलिस ने आखिरकार फर्जी सब इंस्पेक्टर मोना बुगालिया उर्फ मूली देवी को अरेस्ट कर लिया है। उसने राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) में फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद IPS अफसरों के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाई। जब इस मामले को पुलिस विभाग को पता चला तो आरोपी फरार हो गई थी। पुलिस ने दो साल तक फरारी काटने के बाद उसे पकड़ लिया है। वह खुद को 'लेडी सिंघम' बताकर सोशल मीडिया पर धमकियां देती थी। पुलिस की माने, तो यह फर्जी लेड़ी सिंघम सीकर में छात्रा बनकर रह रही थी। इसी बीच शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

अधिकारियों के साथ रील बनाकर बनी 'लेडी सिंघम'

खबरों की मानें, तो मोना बुगालिया न सिर्फ वर्दी पहनकर इलाके में घूमती थी। बल्कि खुद को SI बताकर पुलिस एकेड़मी में ट्रेनिंग करती रही। वो राजस्थान पुलिस के IPS और RPS अधिकारियों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करती रही।

फर्जी पहचान बनाकर हुई राजस्थान पुलिस एकेडमी में शामिल

खबरों की मानें, तो जयपुर पुलिस का कहना है कि मोना मूल रूप से नागौर के डीडवाना की निवासी है। साल 2021 में उसने SI की भर्ती परीक्षा दी थी लेकिन उसका चयन नहीं हुआ था। इसके बावजूद उसने अपनी फर्जी पहचान बनाई और खुद को मूली देवी के नाम से सब-इंस्पेक्टर बताकर आरपीए में दाखिल हो गई थी। वहां उसने अधिकारियों से जान-पहचान का फायदा उठाया और आईडी के स्पेशल गेट से एंट्री लेनी भी शुरू कर दी।

ऐसे हुआ मोना देवी का पर्दाफाश

खबरों की माने, तो फर्जी लेडी सिंघम मोना देवी के इस नाटक का पर्दाफाश तब हुआ जब उसने एक महिला कांस्टेबल को Whatsapp कॉल पर धमकी दी थी। इसकी शिकायत जब पुलिस तक पहुंची और रिकॉर्ड खंगाले गए तो इस बात का खुलासा हुआ कि मूली देवी नाम की कोई भी SI राजस्थान पुलिस एकेडमी में चयनित ही नहीं हुई थी।

सीकर में छात्रा बनकर छिपी थी

खबरों की माने, तो पुलिस का कहना है कि जब मूली देवी का पर्दाफाश हुआ तो वह मौके से फरार हो गई और पिछले दो साल से सीकर में छात्रा बनकर रह रही थी। गुरुवार को पुलिस ने सीकर के एक घर में दबिश देकर अरेस्ट किया और इसके बाद उसे जयपुर लाया गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है।