Haryana Weather: हरियाणा के इन 7 जिलों में बरसात शुरू, 14 जिलों में आंधी-बारिश की चेतवानी
Jun 23, 2025, 16:07 IST

Haryana Weather: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में सोमवार के लिए मौसम विभाग ने 14 जिलों में तेज हवा, गरज और बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह हिसार, पानीपत, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र और महेंद्रगढ़ के नारनौल में बूंदाबांदी हुई। दोपहर में हिसार, भिवानी और नूंह में बारिश शुरू हो गई। Haryana Weather जानकारी के मुताबिक, दोपहर को जारी किए अलर्ट के अनुसार अगले तीन घंटों में फरीदाबाद, गुरुग्राम, भिवानी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत, जींद, नूंह जिलों और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक व हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में मध्यम बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि इस बार मानसून हरियाणा में 28 जून तक पहुंच सकता है, जो आमतौर पर तय समय से करीब एक हफ्ता पहले होगा। Haryana Weather वहीं, पंजाब में मानसून रविवार को दाखिल हो चुका है। जिससे अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट और फिरोजपुर में बारिश हुई। बीते 24 सालों में ये चौथी बार है, जब मानसून समय से पहले पंजाब पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है। प्रदेश में अगले 5 दिन बारिश के आसार हैं। आज ऊना, कांगड़ा और सिरमौर में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, मंडी और सोलन में भी हलकी बारिश हो सकती है।