Railway New Rule: रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में किया बड़ा बदलाव, टिकट बुक करने से पहले जरूर जान लें ये बात

Railway New Rule: रेलवे ने यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। यह नियम 15 जुलाई से लागू हो गया है। इसकी जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने दी है।
उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2025 से रेलवे के ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार OTP वैरिफिकेशन अनिवार्य हो गया है। यात्री मोबाइल OTP की सत्यापन के बिना तत्काल टिकट नहीं ले पाएंगे। नई व्यवस्था के तहत रेलवे की तत्काल टिकटें आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप या भारतीय रेलवे के पीआरएस काउंटर और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होगी। जब रेलवे आरक्षण सिस्टम की ओर से जेनरेटेड ओटीपी का प्रमाणीकरण होगा जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ता के दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा। तत्काल आरक्षण टिकट लेने वालों को अब आधार नंबर से जुड़े सिम वाला मोबाइल टिकट बुकिंग के दौरान अपने साथ रखना होगा।
नहीं होगी ये प्रमीशन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा कि इसके साथ ही रेल आरक्षण की शुरुआती समय में बल्क (एक साथ बहुत सारे) बुकिंग रोकने के लिए भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट को बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की परमिशन नहीं होगी। AC कैटेगरी में यह बैन सुबह 10 से 10:30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित कैटेगरी के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक लागू होगा।
इसके लिए रेल प्रशासन अनुरोध करता है कि सभी यात्री इन परिवर्तनों को ध्यान रखें और असुविधा से बचने के लिए अपने प्रोफाइल आधार नंबर के साथ जोड़े।