Haryana News: हरियाणा में नकली सिगरेट फैक्ट्री पर रेड, 52 लाख रुपये की नकली सिगरेट बरामद

 
Raid on fake cigarette factory in Haryana
Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यहां नकली सिगरेट फैक्ट्री पर गुप्तचर विभाग और सीएम फ्लाइंग की रेड हुई है।

जिसके चलते गोल्ड फ्लैक कंपनी की साढ़े 7 लाख से ज्यादा नकली सिगरेट बरामद की गई है। इन नकली सिगरेट की कीमत करीब 52 लाख रुपये बताई जा रही है। खबरों की मानें, इस रेड के बाद गोल्ड फ्लैक कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि और कानूनी सलाहकार मौके पर पहुंच गए है। वहीं कॉपीराइट अधिनियम के तहत ये कार्रवाई की जाएगी। 

बताया जा रहा है कि एमआईई की फैक्ट्री नम्बर 950 में नकली सिगरेट बन रही थी। मौके पर गोल्डन गोल्ड स्टार और गोल्डन्स गोल्ड फ्लैक, गोल्ड फ्लैक मिंट स्विच और फ्लेयर स्पेशल फिल्ट सिगरेट के पैकेट बरामद हुए। जिसके चलते कुल 61 बॉक्स सिगरेट सील किए गए है। पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है। मौके पर सिटी थाना पुलिस मौजूद है।