Haryana News: हरियाणा के रूपवास गांव में 16 अगस्त को होगा राधा स्वामी सत्संग, संत हुजूर कंवर साहेब जी महाराज करेंगे प्रवचन 

 
 Radha Swami Satsang will be held on August 16 in Roopwas village
Haryana News: नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव रूपावास स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम घर में 16 अगस्त, 2025 (शनिवार) को सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस संत्सग में परम संत हुजूर कंवर साहेब जी महाराज प्रवचन करेंगे। सत्संग दोपहर साढ़े 11 बजे से शुरू होगी। इसी के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आश्रम में सत्संग को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है और प्रसाद तैयार करवाया जा रहा है। 

प्रधान कृष्ण सहारण ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी गांव रूपावास के राधा स्वामी सत्संग आश्रम घर में सत्संग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारी संख्या में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व अन्य प्रदेशें से श्रद्धालु  पहुंचेंगे। सत्संग में परम संत हुजूर कंवर साहेब जी महाराज प्रवचन करेंगे। 

सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी
 

प्रधान कृष्ण सहारण ने बताया कि इस बार आश्रम में पुख्ता तैयारियां की जा रही है। एक ओर जहां लोहे के शेड के नीचे 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बैठकर सत्संग सुन सकते हैं। वहीं इस बार साइडों और पीछे की तरफ बड़ा पंडाल तैयारियां की जा रही है। आश्रम के आसपास के इलाकों में इस बार सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसी के साथ सेवादार जगह जगह पर तैनात रहेंगे। जिससे किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं कई जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।