QR Code: अब हाईवे पर सफर होगा और स्मार्ट, क्यूआर कोड से मिलेगी हर सुविधा की जानकारी
 
highway qr code
QR Code: अब देश के नेशनल हाईवे (National Highways) पर सफर और अधिक सुविधाजनक और स्मार्ट होने जा रहा है। जल्द ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) देशभर के प्रमुख राजमार्गों पर हाईटेक क्यूआर कोड युक्त साइन बोर्ड लगाने जा रही है। यह पहल यात्रियों को रियल टाइम में जरूरी जानकारी देने और उन्हें अनावश्यक रुकावटों से बचाने के लिए की जा रही है।

इन आधुनिक साइन बोर्डों पर छपा क्यूआर कोड स्कैन करते ही यात्रियों को आसपास के पेट्रोल पंप, अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, पुलिस स्टेशन, शौचालय, ट्रक ले-बाय, पंचर रिपेयर शॉप, व्हीकल सर्विस स्टेशन, और ई-चार्जिंग स्टेशन जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं की लोकेशन और विवरण मोबाइल पर मिल जाएगा। इससे यात्रियों को बार-बार वाहन रोककर पूछताछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

NHAI की योजना के अनुसार, इन साइन बोर्डों के जरिए सिर्फ सुविधाएं ही नहीं, बल्कि संबंधित राजमार्ग का नंबर, प्रोजेक्ट की लंबाई, निर्माण व रखरखाव की अवधि, राजमार्ग पेट्रोलिंग की जानकारी, टोल मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, रेजिडेंट इंजीनियर, और एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क संबंधित विवरण भी यात्रियों को मिल सकेगा।

इस योजना के तहत कानपुर-लखनऊ हाईवे पर भी यह बदलाव जल्द नजर आने वाला है। जाजमऊ से सोहरामऊ के बीच लगभग 55 किलोमीटर के हिस्से में यह हाईटेक साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके लिए डामरीकरण (ओवरले) कार्य के बाद लाइटिंग, संकेतक और अन्य बुनियादी सुधारों के साथ क्यूआर कोड बोर्ड्स की स्थापना की जाएगी।

आपात स्थिति में तुरंत सहायता

यात्रा के दौरान यदि किसी यात्री को कोई आपातकालीन सहायता चाहिए, तो वह NHAI की हेल्पलाइन 1033 पर कॉल कर सकता है। इस नंबर पर संपर्क करते ही यात्री को संबंधित सहायता जैसे एम्बुलेंस, रोड असिस्टेंस, ट्रैफिक सूचना आदि तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।