Punjab News: नाना-नानी ने किया छह महीने की बच्ची का मर्डर, सामने आई बड़ी वजह

 
6 month old girl murder in punjab

Punjab News: पंजाब के जालंधर जिले  से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महज 6 माह की बच्ची की उसके नाना और नानी ने मिलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां तीसरी शादी करने के बाद अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई थी। भागने से पहले वह बच्ची को अपने मायके में ही छोड़ गई थी। यहां बच्ची अपनी मां के बिना रोती थी, जिससे नाना-नानी उसे संभाल नहीं पा रहे थे और उन्होंने उसे मारकर फेंक दिया। फिलहाल, पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला भोगपुर के गांव डल्ला का है। यहां आरोपी तरसेम अपनी पत्नी दिलजीत कौर के साथ रहता है। उसकी एक बेटी मनिंदर कौर है। जिसकी 3 शादियां हो चुकी हैं। हालांकि, उसकी तीनों ही शादियां चल नहीं पाईं। करीब छह माह पहले मनिंदर एक बच्ची की मां बनी थी। बच्ची का नाम अलीजा बताया जा रहा है। 


9 अगस्त को प्रेमी संग फरार हुई मां 

खबरों की मानें, तो मनिंदर 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन अपनी 6 माह की बेटी को मायके में ही छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसके बाद मासूम बच्ची दिन-रात रोती रहती थी और अपनी मां के बिना रह नहीं पा रही थी। नाना-नानी उसे संभालने की कोशिश की। लेकिन, बच्ची अपनी मां के बिना चुप नहीं होती थी। जब नाना-नानी के धैर्य ने जवाब दे दिया तो उन्होंने 10 अगस्त को ही बच्ची की हत्या कर दी।

गला दबाकर पुलिया के नीचे फेंका

खबरों की मानें, तो पुलिस का कहना है कि बच्ची के नाना तरसेम सिंह और नानी दिलजीत कौर ने मिलकर उसका गला दबा दिया और इसके बाद उसके शव को पॉलीथिन में डालकर फेंक दिया। ताकि, वो पकड़न न जा सके। आरोपियों ने बच्ची के शव को टांडा के पास एक हाईवे की पुलिया के नीचे फेंक दिया था। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।