Sarkari Nokri: 10वीं पास युवाओं के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में निकली भर्ती, मिलेगी 53 हजार रुपये से ज्यादा सैलरी

 
 Sarkari Naukri: Recruitment for 10th pass youth in Punjab and Haryana High Court, will get salary of more than 53 thousand rupees
Punjab and Haryana High Court Vacancy: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ ने साल 2025 में चपरासी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके तहत कुल 75 पदों पर यह सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन तकने की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कुकिंग या कलिनरी आर्ट्स में एक साल का डिप्लोमा और कम से कम 3 वर्ष का व्यावहारिक अनुभव होना अनिवार्य है। यह अनुभव होटल, रेस्टोरेंट या किसी सरकारी विभाग में मान्य होगा।

इतना मिलेगा वेतन
 

चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-1 के तहत 16,900 से लेकर 53,500 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा।

आवेदन शुल्क

-सामान्य व बाहरी राज्य के अभ्यर्थियों के लिए ₹700
 

-पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के SC/ST/BC और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए ₹600शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

27 वर्ष तक के युवा करें आवेदन

-भर्ती के लिए आयु 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। यह आयु 4 अगस्त 2025 को आधार मानकर तय की जाएगी। किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु में छूट नहीं दी जाएगी।

-चयन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि और सिलेबस संबंधी जानकारी जल्द ही हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर अपलोड की जाएगी।