PM Kisan Yojana: किसानों का इंतजार हुआ खत्म, 9 जुलाई के बाद खाते में आएंगे 2 हजार रुपये!
Jul 5, 2025, 16:35 IST

PM Kisan Yojana: केंद्र की सरकार किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2000-2000 रुपये दिए जाते हैं। ऐसे में एक साल में तीन किस्त दी जाती हैं। योजना के तहत इस बार मोदी सरकार किसानों के लिए 20वीं किस्त जारी करेगी। हालांकि, यह पैसे कब तक किसानों के खाते में आएंगे। इसका अब तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसी बीच खबर है कि 20वीं किस्त 9 जुलाई के बाद जारी की जा सकती है।